कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया

WhatsApp Channel Join Now

कुपवाड़ा, 05 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुगलधार इलाके में देररात घुसपैठ को विफल करते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सेना ने शनिवार सुबहो बताया कि 4 और 5 अक्टूबर की दरम्यानी रात को सतर्क जवानों ने गुगलधार इलाके में भारतीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ललकारा। यह सुनकर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया।

सेना ने कहा कि उसने दो आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि क्षेत्र में तलाशीअभियान जारी है। इस बीच भारी मात्रा में गोला, बारूद व हथियार बरामद किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story