किश्तवाड़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके
जम्मू, 09 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप मंगलवार शाम को 10 किमी की गहराई पर आया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि किश्तवाड़ में हाल ही में 07 अप्रैल को भी भूकंप आया था। तब भूकंप की तीव्रता 3.5 थी।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।