कार्यभार संभालने के बाद नितिन गडकरी ने अधिकारियों के साथ चर्चा की
नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंगलवार (11 जून) को कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। इस मौके पर राज्य मंत्री माैजूद रहे । पदभार संभालने से पहले आज पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित उनके दिल्ली आवास पर भेंट कर शुभकामनाएं दी।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकृत सूत्रों के मुताबिक सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय अब देश में टोल बूथ सिस्टम खत्म करने की तैयारी कर रहा है। अब देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे पर सैटेलाइट माध्यम से टोल वसूल किया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेस वे पर इसका सफल परीक्षण हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।