कांग्रेस में सीएम तो मिल गए लेकिन वोटर नहीं मिलेः केटीआर
हैदराबाद, 04 नवंबर (हि.स.)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य सरकार में मंत्री कल्वाकुंतला तारक राम राव (केटीआर) ने कहा कि अगर केसीआर दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बने तो राज्य की हालत खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस में सीएम तो मिल गए लेकिन वोटर नहीं मिले।
हैदराबाद स्थित जलविहार में आयोजित वकीलों की मैत्रीपूर्ण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हैदराबाद में विकास सबको दिख रहा है लेकिन विपक्ष को नहीं। अगर केसीआर दोबारा नहीं जीते तो हैदराबाद का बढ़ता विकास रुक जाएगा। केसीआर को हराने के लिए सभी एकजुट हो रहे हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने कहा कि उनके नेता और पार्टी प्रमुख केसीआर जैसे महान अकेले आते हैं। जनता को तय करना चाहिए कि तेलंगाना का सीएम कौन होगा.. मोदी या राहुल नहीं।
केटीआर ने कहा कि विधानसभा चुनाव की लड़ाई दिल्ली के रईसों और तेलंगाना वालों के बीच चल रही है। तेलंगाना के लोगों के लिए संघर्ष कोई नई बात नहीं है। उन्होंने नेहरू और इंदिरा से लड़ाई की। फिर सोनिया से, अब मोदी से लड़ रहे हैं। कांग्रेस में सीएम तो मिल गए लेकिन वोटर नहीं मिले।
केटीआर ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता जना रेड्डी चुनाव नहीं लड़ेंगे.. लेकिन सीएम पद चाहते हैं। विपक्षी दल कांग्रेस में 11 नेताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की दावेदारी अब तक पेश की है।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में समावेशी विकास हो रहा है। प्रदेश में आईटी निर्यात 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। तेलंगाना में 24 हजार नए उद्योग आए हैं। सीएम केसीआर को 70 लाख किसानों को रायथु बंधु देने का श्रेय दिया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।