कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीवी नरसिंह राव की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीवी नरसिंह राव की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

खरगे ने एक्स पर कहा कि नरसिंह राव के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक सुधारों के एक परिवर्तनकारी दौर की शुरुआत की, जिसने देश के विकास की मजबूत नींव रखी।

उन्होंने कहा कि नरसिंह राव के कार्यकाल में भारत के परमाणु कार्यक्रम को मजबूती मिली और विदेश नीति के क्षेत्र में भी कई ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की गईं। उन्होंने लुक ईस्ट नीति की शुरुआत को भारत की कूटनीतिक दिशा में एक अहम कदम बताया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की समृद्धि और विकास को सुदृढ़ करने में पीवी नरसिंह राव की स्थायी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story