कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रसन्ना बी वाराले को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश
- कलकत्ता हाई कोर्ट के पांच एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा
नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रसन्ना बी. वाराले के नाम की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने जस्टिस वाराले की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस पीएस दिनेश कुमार को चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अनुशंसा की है।
इसी के साथ कॉलेजियम ने कलकत्ता हाई कोर्ट के पांच एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने कलकत्ता हाई कोर्ट के एडिशनल जज जस्टिस राय चटोपाध्याय, जस्टिस सुभेंदु सामंता, जस्टिस शांपा दत्त, जस्टिस राजा बसु चौधरी और जस्टिस लापिता बनर्जी को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने झारखंड हाई कोर्ट के एडिशनल जज जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को झारखंड हाई कोर्ट का स्थायी जज और केरल हाई कोर्ट के एडिशनल जज जस्टिस शोभा अन्नाम्मा इएपन को केरल हाई कोर्ट के स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।