आपका वोट राज्य और राज्य की जनता का भविष्य तय करेगा : केसीआर

आपका वोट राज्य और राज्य की जनता का भविष्य तय करेगा : केसीआर
WhatsApp Channel Join Now
आपका वोट राज्य और राज्य की जनता का भविष्य तय करेगा : केसीआर


शादनगर, 27 नवंबर (हि.स.)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने आगामी चुनावों में उम्मीदवारों के साथ-साथ उनकी पार्टियों के परिप्रेक्ष्य और इतिहास को देखने के लिए कहा। उन्होंने राज्य का भविष्य तय करने वाले वोट को समझदारी से डालने का भी आह्वान किया।

केसीआर ने शादनगर में आयोजित जन आशीर्वाद सभा को संबोधित कहा कि अगर आप अच्छे लोगों को वोट देंगे तो आपको अच्छी सरकार मिलेगी। निर्वाचन क्षेत्र के लिए कौन उपलब्ध है ? निर्वाचन क्षेत्र के लिए कौन काम करता है ? लोगों को इन चीजों के बारे में सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 2004 में, भारत राष्ट्र समिति (पूर्व में तेरासा) कांग्रेस के साथ गठबंधन करके केंद्र और राज्य में सत्ता में आयी। 2005 में तेलंगाना का वादा किया गया था और नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस इस समय अलग राज्य की हमारी मांग को पूरा करती तो 10 साल प्रतीक्षा नहीं करना पड़ता। तेलंगाना अलग राज्य बीआरएस के आंदोलन से ही प्राप्त हुआ।

केसीआर ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य में चुनाव अभियान के तहत हर रोज जनसभा में कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस जीती तो वे इंदिराम्मा राज्यम लाएंगे। अगर यह होता तो राज्य में अराजकता बढ़ेगी और तब भूख की चीख के अलावा कुछ नहीं रहेगा। अगर इंदिरम्मा का शासन उतना खुशहाली और अच्छा है, तो तत्कालीन मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के नेता दिवंगत एनटीआर ने अपनी पार्टी को 2 रुपये प्रति किलो चावल क्यों दिया ? केसीआर ने कहा, ''दस साल पहले, राज्य की जनता को देखना चाहिए कि तेलंगाना वर्तमान में कैसा था।' विकास के रास्ते पर दौड़ रहे इस राज्य को कांग्रेस अपनी झूठ वादन से खिलवाड़ कर रही है। जनता को खुद को गुमराह होने से बचाना है और कांग्रेस कर्नाटक में अपने झूठे वादों से विश्वास घात किया है। 2004 में घोषित तेलंगाना को 2014 तक नहीं दिया गया।

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्यों के पुनर्गठन से समय कांग्रेस पार्टी ने 1956 में मौजूदा तेलंगाना को नष्ट कर दिया। तेलंगाना का आंध्र में विलय होने से हम 50 साल पीछे चले गये। राज्य के हजारों युवक सड़क पर उतरे और अपने बलिदान से अलग राज्य की मांग को केंद्र के साथ काफी संघर्ष के बाद प्राप्त किया।

भारत राष्ट्र समिति प्रमुख केसीआर ने कहा कि मेरे दोबारा अनशन पर बैठने के बाद कांग्रेस पार्टी उतर आई जिसे हासिल कर इन दस सालों में तेलंगाना ने काफी विकास किया है। आज तेलंगाना कई क्षेत्रों में शीर्ष पर बना हुआ है। ये विकास ऐसे ही जारी रहना चाहिए। इसलिए लोगों को इस बार सोच समझकर वोट करना चाहिए। आपका वोट राज्य और राज्य की जनता का भविष्य तय करेगा।

मुख्यमंत्री ने विपक्षी कांग्रेस पर रायथु बंधु को रोकने का आरोप लगाते हुए पिछले महीने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। चुनाव आयोग को हमारे पार्टी के अनुरोध पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस महीने की 28 तारीख को रायथुबंधु को देने की अनुमति दे दी है। जैसे ही कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर शिकायत की। चुनाव आयोग ने रायथु बंधु के भुगतान को रोकने के आदेश जारी किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है 3 दिसंबर के बाद भारत राष्ट्र समिति सरकार एक बार फिर सत्ता में आएगी और तुरंत बाद रायथुबंधु निधि 6 दिसंबर से किसानों के खातों में जमा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायथु बंधु रोकने का श्रेय सिर्फ विपक्षी कांग्रेस को जाता है और अब राज्य के किसानों को सोचना है कि कांग्रेस को सत्ता पर लाने से क्या उनका भला होगा ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि रायथुबंधु इस बार देने के लिए दिक्कत नहीं है। हम इसे पहले ही छह बार दे चुके हैं। चंद्रशेखर राव ने आश्वासन दिया है कि हम मेट्रो रेल को शादनगर तक बढ़ाएंगे और हम दलित बंधु को लागू करने में पूरी प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि दिसंबर 3 को चुनाव परिणाम आएंगे और बीआरएस अपनी जीत दर्ज करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार नागराज/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story