आचार्य लोकेश जे पी अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित, निवर्तमान राष्ट्रपति ने कहा- जे.पी. मेरे भी आदर्श

आचार्य लोकेश जे पी अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित, निवर्तमान राष्ट्रपति ने कहा- जे.पी. मेरे भी आदर्श
WhatsApp Channel Join Now
आचार्य लोकेश जे पी अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित, निवर्तमान राष्ट्रपति ने कहा- जे.पी. मेरे भी आदर्श


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारत के निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्व शांति केंद्र एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैनाचार्य लोकेश मुनि को ‘जेपी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया। गुरूवार को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र द्वारा जेपी स्मृति के तहत प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जय प्रकाश नारायण उनके भी आदर्श रहे हैं। उन्होंने व्यक्तिगत हितों को दरकिनार कर समाज के सृजन में अहम भूमिका निभाई। उनकी संपूर्ण क्रांति के आह्वान में नौजवानों का योगदान अविस्मरणीय है।

आचार्य लोकेश को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अहिंसा, शांति, सद्भावना एवं भारतीय संस्कृति अवधारणा आधारित‘वसुधैव कुटुंबकम’ के संदेश को विश्व भर में फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।

समारोह में पूर्व सेनाध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेनि.) वीके सिंह को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति आर.के. सिन्हा ने की।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story