असम में 4.2 तीव्रता का भूकंप, लोगों में दहशत
Dec 27, 2025, 19:30 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
गुवाहाटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार शाम करीब 6.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का अभिकेंद्र ढेकियाजुली के समीप बताया जा रहा है। झटके महसूस होते ही कई लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए।
हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

