अमित शाह 28 दिसंबर को जाएंगे तेलंगाना, विधायक दल के नेता पर होगा मंथन
हैदराबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 दिसंबर को तेलंगाना के एकदिवसीय दौरे पर जाएंगे। यहां आयोजित बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता को लेकर विचार-विमर्श होगा।
भाजपा की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक अमित शाह 28 दिसंबर को दोपहर 12.05 बजे शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वे नोवेटेल होटल जाएंगे और दोपहर 12.20 से 1.45 बजे तक पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 1.50 बजे वे कोंगराकलां में भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा के साथ संसदीय चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर चर्चा होगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि 28 दिसंबर को राज्य स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठक में अमित शाह शिरकत करेंगे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के अलावा भाजपा विधायक दल नेता का चयन समेत अन्य विषयों पर मंथन होगा।
हिदुस्तान समाचार/नागराज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।