अभिनेत्री विजय शांति ने थामा कांग्रेस दामन
हैदराबाद, 17 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री विजयशांति ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में शामिल हो गईं।
विजयशांति शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। वह हाल के दिनों में भाजपा के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले रही थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तेलंगाना दौरे पर हुई दो जनसभाओं में उपस्थित नहीं थी।
अभिनेत्री से नेता बनीं विजयशांति ने 2009 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और बीआरएस (तब टीआरएस) के टिकट पर मेडक से सांसद चुनी गई थी। बाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर के साथ मतभेद के कारण वह कांग्रेस में चली गई थी और इसी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने हर का सामना करना पड़ा। इसके बाद विजयशांति 2020 में भाजपा में शामिल हो गई।
विजय शांति तीन महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को हटाए जाने और वर्तमान अध्यक्ष एवं केंद्र मंत्री किशन रेड्डी की नियुक्ति पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई थी। अभिभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार को भाजपा में शामिल करने पर उन्होंने कहा था कि वह तेलंगाना राज्य गठन के विरोधी थे और उनको सम्मान देने के योग्य नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।