युवा संगम के पांचवें चरण में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

WhatsApp Channel Join Now
युवा संगम के पांचवें चरण में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू


नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) के तहत युवा संगम के पांचवें चरण के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया। पंजीकरण 21 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

युवा संगम भारत सरकार द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं के बीच लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने के लिए एक पहल है।

18-30 वर्ष की आयु के इच्छुक युवा, मुख्य रूप से छात्र, एनएसएस, एनवाईकेएस स्वयंसेवक, कार्यरत और स्व-रोजगार वाले व्यक्ति आदि 2023 में शुरू की गई इस अनूठी पहल के आगामी चरण में भाग लेने के लिए युवा संगम पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2015 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच एक सतत और संरचित सांस्कृतिक संबंध का विचार प्रस्तुत किया था। इस विचार को मूर्त रूप देने के लिए 31 अक्टूबर 2016 को ईबीएसबी कार्यक्रम शुरू किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story