सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, दिखा रहा अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी का ऐड
नई दिल्ली, 20 सितम्बर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट का यू-ट्यूब चैनल हैक हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का विज्ञापन चल रहा है। अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी को डेवलप किया है।
इस यूट्यूब चैनल पर सुप्रीम कोर्ट के संविधान बेंच की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया जाता है। हाल ही में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप और हत्या के मामले की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।