मालदीव से इंदौर आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, मध्य प्रदेश में अलर्ट
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- गाइडलाइन का पालन करें
भोपाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। कोरोना ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है। केरल में 325 नए मरीज मिलने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में कोविड गाइडलाइन तुरंत लागू कर दी गई है। सभी लोग दिशा-निर्देश का पालन करें, ताकि कोविड को फैलने से रोका जा सके। इसी बीच इंदौर में कोरोना एक मरीज सामने आया है। मालदीव से घूमकर इंदौर आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, शहर के पलासिया क्षेत्र में रहने वाला 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। युवक अंतरराष्ट्रीय यात्री है। हाल ही में वह मालदीव से इंदौर आया है। शहर में आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो रही थी। बीते सोमवार को हल्के लक्षण आने पर उसकी कोरोना की जांच करवाई, जिसमें वह पॉजिटिव निकला। फिलहाल उसे होम आईसोलेशन में रखा गया है। वहीं, उसके साथ गई 33 वर्षीय महिला भी गत 13 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसे मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी सावधानियां बरतने की हिदायत दी है। उन्हें भी अभी घर पर ही रहने के लिए कहा गया है।
आईडीएसपी नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया था और महिला मरीज को मंगलवार को होम आइसोलेशन से बाहर कर दिया है। वहीं पुरुष को आइसोलेशन में सात दिन बाद बाहर कर दिया जाएगा। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. अंशुल मिश्रा ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों से हमने संपर्क किया है, किसी में कोई लक्षण नहीं है। दोनों मरीजों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए एम्स, भोपाल भेजे गए हैं।
इधर, केरल में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से संक्रमित मरीज के मिलने के बाद मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी स्थानों में अलर्ट जारी कर दिया है। कोविड को लेकर केंद्र की गाइडलाइंस प्रदेश भर में लागू किया गया है। भोपाल सीएमएचओ डा. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट में रहने के निर्देश जारी किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।