आपका वोट तय करेगा अगली सरकार, बने संविधान के सिपाही : राहुल

आपका वोट तय करेगा अगली सरकार, बने संविधान के सिपाही : राहुल
WhatsApp Channel Join Now
आपका वोट तय करेगा अगली सरकार, बने संविधान के सिपाही : राहुल


नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दूसरे चरण के लिए मतदाताओं से घर से निकलकर मतदान करने की अपील की है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने कहा, ‘देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की।

उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

Share this story