आपका एक वोट विकसित व सशक्त भारत का करेगा निर्माण : मेनका
सुलतानपुर,03 मई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने कहा आपका एक-एक वोट विकसित व सशक्त भारत का निर्माण करेगा। हमारी सरकार ने विकास व सुशासन का मॉडल स्थापित किया है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने गरीबों की दशा बदली है। सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिला है।
उन्होंने कहा समाज का गरीब, वंचित, शोषित, पिछड़ा व दलित समाज सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं। कार्यकर्ताओं ने 5 साल मोदी व भाजपा के झंडे को ऊंचा रखा है।
श्रीमती गांधी ने शुक्रवार को नुक्कड़ सभा में लोगों द्वारा बताई गई कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। श्रीमती गांधी ने कादीपुर के मालापुर जगदीशपुर गांव की शीला देवी के आवास के मामले को लेकर कादीपुर के खंड विकास अधिकारी से बात की। शीला देवी ने बताया था कि उनके स्वीकृत आवास का पैसा किसी दूसरे खाते में चला गया है। और बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक पैसा वापस नहीं आया है। श्रीमती गांधी ने खंड विकास अधिकारी से दो दिन में पैसा शीला देवी के खाते में भेजने के लिए कहा।
शुक्रवार को कादीपुर विधानसभा के वाछापारा,सैदपुर हिमिन गौरा,उडुरी वीरी हाजीपुर, सरावां, बड़गांव, लोरपुर, हकीमपुर, कनकपुर एवं शहर के विवेकनगर चौराहा समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।