योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह को बधाई दी

योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह को बधाई दी
WhatsApp Channel Join Now
योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह को बधाई दी


नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीयमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें केंद्रीयमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। साथ ही गुलदस्ता भेंट किया।

इससे पहले शपथ ग्रहण करने के बाद शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा,'' मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। मुझे फिर से देश और देशवासियों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम एक नए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और हमारा देश विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र के रूप में वैश्विक पटल पर उभरेगा।''

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story