योग को जीवन शैली में शामिल कर रह सकतें हैं सदैव स्वस्थ ः आशीष भूटानी

योग को जीवन शैली में शामिल कर रह सकतें हैं सदैव स्वस्थ ः आशीष भूटानी
WhatsApp Channel Join Now
योग को जीवन शैली में शामिल कर रह सकतें हैं सदैव स्वस्थ ः आशीष भूटानी


नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। सहकारिता मंत्रालय के सचिव आशीष भूटानी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से योग को विश्व में विशेष पहचान मिली है। अब समय आ गया है कि योग के लाभ को और गति के साथ विश्व के सभी लोगों तक पहुंचाया जाएं। योग के लाभ से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों। आशीष भूटानी द्वारका स्थित वेलकम होटल में अप्पा योग अकादमी के उद्घाटन समारोह और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन के रूप में आयोजित योग सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योग को जीवन शैली में अपनाकर तन- मन से स्वस्थ रहा जा सकता है और इसे वैज्ञानिक रूप से सिद्ध भी किया गया है।

इस मौके पर अप्पा योग अकादमी के अध्यक्ष और मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योगा के पूर्व निदेशक डॉ. ईश्वर बसवारेड्डी ने कहा कि अकादमी ने योग के माध्यम से शरीर के मेटाबॉलिज्म बढ़ाने, अच्छी नींद, जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में शोध का काम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि विश्व में योग की बढ़ती लोकप्रियता के साथ अच्छे प्रशिक्षकों की मांग भी बढ़ रही है। योग प्रशिक्षकों को उच्च और गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग की भी आवश्यकता है, विश्व में योग प्रशिक्षकों की मांग पूरी की जा सके।

इस मौके पर वेलकम होटल की संचालिका रोजी डबास ने आशा जताई कि इस नए योगा अकादमी से न सिर्फ प्रशिक्षकों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रोजी डबास ने कहा कि इससे ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक सेहत को भी दुरुस्त रखा जा सकता है। आज के प्रतिस्पर्धा भरे माहौल में मनोदशा को ठीक रखने में योगाभ्यास बेहद कारगर है।

इस अवसर पर मौजूद मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योगा के निदेशक वैद्य काशीनाथ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का प्रस्ताव 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष जनरल अंसेबली में रखा था। इसके अगले साल यानी 2015 से 21 जून के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इस दिन के लिए 100 दिन पहले से ही काउंटडाउन शुरू हो गया और देश भर में विभिन्न योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के उपकुलपति डॉ. डब्लू सेल्वामूर्ती ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर योगाभ्यास का विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विजयलक्ष्मी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story