योग गुरू बाबा रामदेव ने किए बांकेबिहारी के दर्शन, मीडिया से बनाई दूरी

योग गुरू बाबा रामदेव ने किए बांकेबिहारी के दर्शन, मीडिया से बनाई दूरी
WhatsApp Channel Join Now
योग गुरू बाबा रामदेव ने किए बांकेबिहारी के दर्शन, मीडिया से बनाई दूरी


मथुरा, 15 अप्रैल (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा विवादित विज्ञापन के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव और बाल कृष्ण के माफीनामे को खारिज कर देने के बाद बाबा रामदेव सोमवार शाम को मथुरा के वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी के मंदिर पहुंच कर पूजन अर्चन किया और फिर दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए सोमवार को योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे। कड़े सुरक्षा घेरे के अंदर उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया। इसके बाद बांके बिहारी की पूजा अर्चना की। मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने पूजन कराया। उन्हें ठाकुरजी का प्रसादी पटुका, माला और भोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन/मोहित/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story