येदियुरप्पा सीआईडी के समक्ष 17 जून को होंगे पेश

येदियुरप्पा सीआईडी के समक्ष 17 जून को होंगे पेश
WhatsApp Channel Join Now
येदियुरप्पा सीआईडी के समक्ष 17 जून को होंगे पेश


नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को बताया कि वह उनके खिलाफ दर्ज पॉक्सो मामले में पूछताछ के लिए 17 जून को सीआईडी के सामने पेश होंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है, जिसका जनता जवाब देगी।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने कल सीआईडी को येदियुरप्पा को गिरफ्तार किए जाने पर रोक लगा दी थी। न्यायालय ने कहा था कि वे समान्य व्यक्ति नहीं है, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। साथ ही वे जांच में सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

येदियुरप्पा ने कहा कि वे किसी काम से दिल्ली गए थे। उन्होंने पहले से इसकी जानकारी दी थी और 17 जून को पेश होने की भी बात कही थी। मामले में बेमतलब की संशय की स्थिति बनाई गई।

येदियुरप्पा पर 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पॉक्सो और आईपीसी की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया था। एक अदालत ने गुरुवार को येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story