यवतमाल जिले में ट्रक-टैम्पो की टक्कर में 4 की मौत, 10 घायल
मुंबई, 28 अप्रैल (हि.स.)। यवतमाल जिले में रालेगांव-यवतमाल रोड पर वाटखेड़ के पास रविवार दोपहर में एक टैम्पो और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी हैं। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज यवतमाल के जिला अस्पताल में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार यवतमाल जिले के लोग रालेगांव तहसील में स्थित खैरी गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। यह सभी लोग दोपहर को टैम्पो से अपने गांव लौट रहे थे। रालेगांव के वाटखेड गांव के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक टैम्पो से टकरा गया। इस दुर्घटना में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। रालेगांव पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। अभी तक मृतकों व घायलों की पहचान नहीं की जा सकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।