महाराष्ट्र : यवतमाल के चिकनी गांव में 200 तीर्थयात्री फूड प्वाइजनिंग से बीमार
मुंबई, 20 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के चिकनी गांव में महानुभाव पंथ के 200 तीर्थयात्रियों को फूड प्वाइजनिंग की वजह से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत पहले से बेहतर है।
यवतमाल पुलिस के अनुसार सोमवार को महानुभाव पंथ के लोगों ने यवतमाल जिले के माहुर से तीर्थयात्रा शुरू की थी। इन लोगों के लिए सोमवार रात भोजन की व्यवस्था चिकनी गांव की गई। भोजन के बाद 200 श्रद्धालुओं की उल्टी होने लगी। इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 40 तीर्थयात्रियों का इलाज यवतमाल के दारवा उप जिला अस्पताल में हो रहा है। 18 लोगों को यवतमाल सरकारी कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भोजन के सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।