सिलीगुड़ी में गिरफ्तार किए गए एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव यज्ञवलकर

सिलीगुड़ी में गिरफ्तार किए गए एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव यज्ञवलकर
WhatsApp Channel Join Now
सिलीगुड़ी में गिरफ्तार किए गए एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव यज्ञवलकर


कोलकाता, 11 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जुल्मों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय महासचिव यज्ञवलकर को गिरफ्तार किया गया है। संगठन की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।

एबीवीपी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से संदेशखाली मामले में न्याय की मांग पर प्रदर्शन किया गया था। इसमें हजारों की संख्या में एबीवीपी के छात्र-छात्राएं शामिल थे। इस दौरान पुलिस ने अचानक प्रदर्शन खत्म करने को कहा।

छात्रों ने बताया कि शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन हो रहा है, इसे खत्म नहीं करेंगे। तब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और यज्ञवलकर समेत सीड्ल्यूसी के सदस्य शुभव्रत अधिकारी और कई अन्य छात्र-छात्राओं को हिरासत में ले लिया। इन्हें पुलिस वाहन में सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ले जाया गया जहां से देर शाम रिहा किया जाना है।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story