यादव महाकुंभ में मुख्यमंत्री यादव बोले- यादव समाज किसी एक परिवार का ठेकेदार नहीं
लखनऊ, 03 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को यादव महाकुंभ में समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अखिलेश का जिक्र किए बिना कहा कि यादव समाज किसी एक परिवार का ठेकेदार नहीं है। उत्तर प्रदेश में चार-चार बार मुख्यमंत्री का पद जिनके घर में था उनसे पूछना चाहिए था कि उन्होंने यादव समाज के लिए क्या किया।
डॉ. यादव ने लखनऊ जिले के गुड़ौरा में आयोजित यादव महाकुंभ में कहा, मैं एक किसान परिवार का बेटा अभाव एवं कठिनाइयों में पला-बढ़ा हूं। मेरे पिता राजनीति में भी नहीं हैं। मुख्यमंत्री नहीं थे। इन व्यवस्थाओं को वह जानते भी नहीं हैं लेकिन भाजपा ने हमें आगे बढ़ाने का काम किया।
यादव महाकुंभ के दौरान सामने से कुछ लोगों ने पोस्टर लहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में यादवों के साथ अत्याचार हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह जाकर उनसे बताओ जिनके घर में चार-चार बार मुख्यमंत्री का पद रहा।
डॉ. यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण की जहां बात होगी और वहां उल्टा- पुल्टा नहीं होगा तो मजा नहीं होगा। यह हमारे वंश में तो सामान्य बात है। कुश्ती नहीं हुई तो काहे का यादव। लाठी में दम नहीं तो काहे का यादव। उन्होंने कहा कि यादव समाज कालियानाग की चुनौती से डरता नहीं है बल्कि कालियानाग को वश में करके नृत्य करते हुए समाज में शांति का संदेश देता है। उन्होंंने कहा कि सबका साथ सबका विकास मोदी की गारंटी है।
यादव महाकुंभ को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर यादव महाकुंभ के आयोजक मनीष यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।