'एक्स' से ट्वीट हटाने के लिए कहने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने आज केंद्र की भाजपा-नीत सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए उस विवादित भाषण को हटाने के लिए कहा है, जिसमें उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंंबेडकर का अपमान किया था।
कांग्रेस की सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि पार्टी के नेताओं, कई सांसदों, पार्टी के आधिकारिक हैंडल सहित उन्हें ‘एक्स’ से एक ई-मेल मिला, जिसमें कहा गया था कि भारत सरकार ने शाह के भाषण को हटाने के लिए कहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘एक्स’ ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भावना से इसे हटाने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर अमित शाह को लगता है कि उनके भाषण में कुछ भी गलत नहीं है, तो उनके मंत्रालय ने ‘एक्स’ से इसे हटाने के लिए क्यों कहा। उन्होंने दावा किया कि यह मूल भाषण था और इसे संपादित या विकृत नहीं किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने राज्यसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध उनके भाषण का 34-पृष्ठ का वह असंपादित पाठ भी दिखाया, जिसमें आंबेडकर पर अमित शाह की वह टिप्पणी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह देश को संविधान देने वाले डॉ आंबेडकर के प्रति पूरी तरह से अपमानजनक और असम्मानजनक है।
श्रीनेत ने भाजपा और उसके ‘एक्स’ हैंडलर्स की भी निंदा की, जिन्होंने शाह द्वारा डॉ. आंबेडकर के अपमान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं द्वारा डॉ. आंबेडकर की तस्वीरें लेकर प्रदर्शन करने की तस्वीर को विकृत किया। उन्होंने बताया कि भाजपा के ‘एक्स’ हैंडल पर डॉ. आंबेडकर की तस्वीर को जॉर्ज सोरोस की तस्वीर से बदल दिया गया, जिन्हें भाजपा राष्ट्रविरोधी कहती है। अपनी पार्टी की मांग दोहराते हुए कि शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए और अपना इस्तीफा देना चाहिए, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की इस तरह की दबावपूर्ण रणनीति से डरने या झुकने वाली नहीं है।
-------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव