डब्ल्यूटीटीसीआई ने पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को दिया अवार्ड

डब्ल्यूटीटीसीआई ने पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को दिया अवार्ड
WhatsApp Channel Join Now
डब्ल्यूटीटीसीआई ने पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को दिया अवार्ड


नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। वर्ल्ड ट्रेवल्स एंड टूरिज्म काउंसिल ऑफ इंडिया ( डब्ल्यूटीटीसीआई) ने पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय है कार्य के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को पुरस्कृत किया है।

मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में काउंसिल ने पर्यटन की लोकप्रियता पर एक रिपोर्ट भी जारी की। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद जी 20 शेरपा अमिताभ कांत और विशिष्ट अतिथि भारत सरकार की पर्यटन महानिदेशक मनीषा सक्सेना उपस्थित थीं।

इस अवसर पर अमिताभ कांत ने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में पर्यटन के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि अगली सदी भारत की है। अब पर्यटकों के लिए देश भर में निरंतर सुविधाओं का विकास पीपीपी मॉडल पर भी हो रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल की तरफ से उनके प्रतिनिधि अतुल सिंघल ने पुरस्कार प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story