विश्व निमोनिया दिवस पर  नड्डा ने दिया जागरुकता पर जोर

WhatsApp Channel Join Now
विश्व निमोनिया दिवस पर  नड्डा ने दिया जागरुकता पर जोर


नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थमंत्री जेपी नड्डा ने आज विश्व निमोनिया दिवस अपने संदेश में जागरुकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि निमोनिया रोकथाम योग्य और उपचार योग्य श्वसन संक्रमण है। इस दिन हम बीमारी के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इससे निपटने में स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयासों को पहचानने के लिए एक जुट होते हैं।

आज एक्स पर साझा संदेश में नड्डा ने कहा कि यह दिन निमोनिया के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण, उचित स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच और सार्वजनिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालता है। इन उपायों को बढ़ावा देकर हम इस बीमारी के वैश्विक प्रभाव को कम कर सकते हैं और अनगिनत लोगों की जान बचा सकते हैं। आइए हम दुनिया भर में स्वास्थ्य की रक्षा और निमोनिया की रोकथाम के अपने प्रयासों में एकजुट हों।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story