विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता साइकिल रैली में शामिल हुए डॉ. मनसुख मांडविया
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। आज विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर पोरबंदर से भाजपा उम्मीदवार और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने जागरूकता साइकिल रैली में भाग लिया।
सोमवार को डॉ. मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस पर चुनावी व्यस्तता के बीच पोरबंदर साइकिलिंग क्लब के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु साइकिल रैली की।
उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए पृथ्वी को बचायें, इसे स्वच्छ और सुरक्षित रखे। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को हर साल विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल इस दिवस को एक थीम के तहत मनाया जाता है। साल 2024 के विश्व पृथ्वी दिवस की थीम है 'प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक' ।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।