विश्व कार मुक्त दिवस आज, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने साइकिल के विकल्प को चुनने की लोगों से की अपील

विश्व कार मुक्त दिवस आज, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने साइकिल के विकल्प को चुनने की लोगों से की अपील


नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के लिए आज विश्व कार मुक्त दिवस मनाया जा रहा है। हर साल प्रदूषण रोकने के लिए 22 सितंबर को विश्व भर में कार मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके महात्मा गांधी के कथन को दोहराते हुए कहा कि लोगों को खुद वह बदलाव बनना चाहिए जो वे दुनिया में देखना चाहते हैं। विश्व कार मुक्त दिवस पर सभी से साइकिल, पैदल या सार्वजनिक परिवहन जैसे स्थायी परिवहन विकल्पों के लिए जाने की अपील करता हूं। यह न केवल आपके स्वास्थ्य में सुधार करेगा बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे को देखते हुए 22 सितंबर को विश्व कार मुक्त दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को प्रदूषण से बढ़ते खतरे के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story