स्वाभिमानी समाज ही जीवनमूल्यों की कर सकता है रक्षा : चंपत राय

स्वाभिमानी समाज ही जीवनमूल्यों की कर सकता है रक्षा : चंपत राय
WhatsApp Channel Join Now
स्वाभिमानी समाज ही जीवनमूल्यों की कर सकता है रक्षा : चंपत राय


हिन्दू समाज को षडयंत्रकारियों के खिलाफ निरन्तर करना होगा काम : चंपत राय

कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। हिन्दू समाज को आंतरिक रुप से स्वस्थ, स्वावलंबी, पुरुषार्थी एवं स्वाभिमानी बनाना है। स्वाभिमानी समाज ही जीवनमूल्यों की रक्षा कर सकता है। हिन्दू समाज को खोखला करने वाले षड्यंत्रकारियों एवं बुराइयों को समाप्त करने के लिए निरंतर कार्य करते रहना होगा। यह बातें कानपुर पहुंचे विहिप केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने कही।

विश्व हिन्दू परिषद् कानपुर महानगर की ओर से मंगलवार को होटल लिटिल शेफ सिविल लाइंस में धर्मरक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि भारत तरूणों का देश है, भारत की तरुणाई को संस्कारित बनाना, जागृत करना एवं लौकिक व्यवहार में भाईचारा आवश्यक है। समाज के द्वारा समाज के सहयोग से समाज के लिए काम करना समाज का ही दायित्व है। उन्होंने कहा कि निरंतर बंधुत्व के भाव से समाज को जोड़ना हमारा कार्य है।

उन्होंने कहा कि जो करोड़ों लोग हमारे समाज से कालांतर में छीन लिए गए, उन्हें अपनी जड़ों को याद करने का निरंतर आग्रह करते रहना है। भारत पुनः विश्व गुरु बने, सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना हो, यह संपूर्ण हिन्दू समाज का दायित्व है।

इस अवसर पर धर्मरक्षा निधि समर्पण में विशेष योगदान करने वाले भगिनी बन्धुओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान नीतू सिंह, गुलशन धूपर, नवीन भार्गव, राजीव त्रिपाठी, विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र, विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, कार्याध्यक्ष डा उमेश पालीवाल, परमेश्वर, नरेश माहेश्वरी ने श्रीराम जानकी दरबार का पूजन अर्चन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story