राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री माेदी को जन्मदिन की बधाई दी

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री माेदी को जन्मदिन की बधाई दी


नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है तथा देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप दीर्घायु हों तथा सदैव स्वस्थ और सानंद रहें।”

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक्स पर पोस्ट किया, “नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ! दो दशकों से अधिक समय तक शासन में और ऐतिहासिक तीसरे लगातार कार्यकाल में एक दशक से अधिक समय तक प्रधानमंत्री के रूप में, उन्होंने भारत की आत्मा को जगाया है, इसके सांस्कृतिक मूल्यों को प्रेरित किया है, इसके सभ्यतागत लोकाचार का पोषण किया है और इसे 2047 तक विकसित भारत की दिशा में अभूतपूर्व विकास पथ पर मजबूती से स्थापित किया है।”

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु का आशीर्वाद मिले।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story