झारखंड के छात्रों को पूरा न्याय देंगे : शिवराज सिंह चौहान
रांची, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साेमवार काे कहा कि जो अन्याय झारखंड के विद्यार्थियों के साथ हुआ है, युवाओं के साथ हुआ है उसकी मिसाल पूरे हिंदुस्तान में कहीं देखने को नहीं मिलती। उन्हाेंने कहा कि हेमंत सरकार में बार-बार पेपर लीक, उसके पीछे भी षडयंत्र, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बच्चों ने बताया वर्षों से इंतजार कर रहे हैं, माता-पिता पेट काट के इस आस में पढ़ाते हैं कि यह एग्जाम देंगे, सिलेक्ट होंगे और नौकरी करेंगे और बार-बार इन छात्रों के साथ धोखा किया गया। यहां भेदभाव नहीं हुआ बेईमानी हुई है। अंधा बांटे रेवड़ी चीन चीन के देय इसलिए छात्र आक्रोशित हैं। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है, विद्यार्थियों को छात्रों को न्याय देने का।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा बच्चों को न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बेईमानी पूर्वक अगर कोई परीक्षा हुई है तो उसके रिजल्ट क्यों घोषित होने चाहिए? उन्हाेंने कहा कि जांच करके जिन्होंने बार-बार पेपर लीक किया है वह जेल जाएंगे। भाजपा का ये संकल्प है कि जो दाे लाख 87 हजार पद हैं वह कैलेंडर बनाकर हम पहले साल में डेढ़ लाख भरेंगे और बाकी पद भी हम कैलेंडर घोषित करके कब एग्जाम होगा, कब रिजल्ट आएगा और कब नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे हम देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।