‘Friendship Day’ कब है, कैसे हुई शुरुआत? जानें इससे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

WhatsApp Channel Join Now

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो जन्म से साथ नहीं होता है, बल्कि इसे हम खुद बनाते हैं और अपनी मर्जी से किसी इंसान को जिंदगी में खास जगह देते हैं. कई बार दोस्ती खून के रिश्तों से कहीं ज्यादा गहरी हो सकती है. ये एक ऐसा रिलेशनशिप होता है जब दो लोग बिना किसी स्वार्थ के एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ होते हैं, बिना बात के भी सेलिब्रेट करते हैं. हर दिन को खुशनुमा बनाने की कोशिश करते हैं. वैसे तो दोस्ती का नाम आते ही दिमाग में सेलिब्रेशन आ जाता है, लेकिन इस खास रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे(Friendship Day) मनाया जाता है. यंगस्टर्स के बीच ये दिन खासतौर जमकर सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड से लेकर फ्लॉवर्स, फ्रेंडशिप बैंड्स और कई गिफ्ट्स देकर अपना प्यार और केयर जाहिर करते हैं. चलिए जान लेते हैं कि इस साल कब है ये खास दिन और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत.

Friendship Day 2020 Date: 2 अगस्त को मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे, जानें इतिहास  और कब हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत

हर साल फ्रेंडशिप डे एक नहीं बल्कि दो बार मनाया जाता है. दरअसल अगस्त के पहले हफ्ते के रविवार को बहुत सारे देशों में ये दिन सेलिब्रेट करते हैं और हमारे देश में भी ये दिन अगस्त के फर्स्ट संडे को ही मनाया जाता है. इस साल 3 अगस्त को ये खास दिन पड़ रहा है. फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि ऐसा क्यों है. आर्टिकल में हम फ्रेंडशिप डे के इतिहास के अलावा और कुछ दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में जानेंगे.

फर्स्ट फ्रेंडशिप डे की शुरुआत
सबसे पहले फ्रेंडशिप डे की शुरुआत अमेरिका में की गई थी. इस दिन को सेलिब्रेट करना का विचार को सबसे पहले ‘हॉलमार्क कार्ड्स’ के संस्थापक जॉयस हॉल ने 1919 में पेश किया था. जिसका उद्देश्य था कि एक दिन ऐसा हो जब दोस्त एक-दूसरे को कार्ड और शुभकामनाएं भेजें. इसके बाद 1935 में पैराग्वे में इस दिन को आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे के रूप में मान्यता दी गई थी और इस तरह से अगस्त के पहले रविवार को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाने लगा.

30 जुलाई का फ्रेंडशिप डे
अगस्त महीने के फर्स्ट संडे हमारे देश के साथ ही दुनिया के कई देशों जैसे मलेशियम, बांग्लैदेश आदि में सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं संयुक्त राष्ट्र 30 जुलाई को भी कुछ जगहों पर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करते हैं. इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने साल 2011 में की थी. चाहें अगस्त का पहला रविवार हो या फिर 30 जुलाई…फ्रेंडशिप डे हमें याद दिलाता है कि एक अच्छा दोस्त जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजियों में से एक होता है, क्योंकि दोस्त ही आपके सीक्रेट छुपाने से लेकर सही सलाह देने तक, मुश्किल समय में साथ खड़े होने से लेकर खुशियों में शामिल होने तक साथ रहता है.

Happy Friendship Day 2019 : on 4th august friendship day send these popular  friendship shayri messages Quotes and sms to your dost Happy Friendship Day  2019: यारी के नाम इस दिन पर

फ्रेंडशिप डे के रिचुअल्स
फ्रेंडशिप डे पर दोस्त एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं, जो दोस्ती की मजबूती को दर्शाता है. इस दिन लोग गिफ्ट भी देते हैं जो इस रिश्ते में मिठास भरने का काम करते हैं.
बहुत सारी जगहों पर इस दिन पब्लिक हॉलिडे नहीं होता है, लेकिन लोग इसे जमकर सेलिब्रेट करते हैं और सोशल मीडिया पर भी ये ट्रेंड में रहता है.
फ्रेंडशिप डे का उद्देश्य सिर्फ अपनी निजी दोस्ती सेलिब्रेट करना नहीं है बल्कि ये लोगों में भाईचारे, प्रेम और समझ को बढ़ावा देने वाला दिन भी है.

Share this story