क्या है Disease X? जो ले सकती है 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की जान

m
WhatsApp Channel Join Now

कोरोना महामारी ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। इस दौरान दुनियाभर में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई. बड़ी मुश्किल से लोगों की जिंदगी पटरी पर आई थी कि अब एक नई मुसीबत ने हर किसी को डरा दिया है। इन दिनों एक बीमारी Disease X का नाम चर्चा में है।  हालांकि अभी तक ये बीमारी सामने नहीं आई है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डिज़ीज़ एक्स को एक संभावित और घातक बीमारी घोषित किया है, जिससे सभी की चिंता बढ़ गई है। 

कहा जा रहा है कि ये बीमारी अगली महामारी (Next Pandemic) साबित हो सकती है, जो कोविड-19 (COVID-19) से भी ज्यादा खतरनाक होगी और इसमें करोड़ों की संख्या में लोगों की मौंते होंगी। आइए जानते हैं इसके बारे में-

m

WHO ने बढ़ाई चिंता-
इस महामारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ‘Disease X’ नाम दिया है। डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि हो सकता है कि यह दुनिया में फैलना शुरू भी हो गई हो। WHO ने कहा था कि अगर ये महामारी आई तो कोरोना से कई गुना ज्यादा मौतें हो सकती हैं। WHO के मुताबिक, अभी तक इसका कोई इलाज संभव नहीं है, ऐसे में यह बेहद खतरनाक और संक्रामक भी हो सकती है। डिजीज एक्स को लेकर यूके के वैज्ञानिकों ने भी चिंता जताई है। 

m

यूके के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने डिजीज एक्स के बारे में कहा है, ‘जल्द ही एक नई महामारी देखने मिल सकती है जो कोविड-19 से भी अधिक घातक साबित होगी। 1918-1920 में स्पैनिश फ्लू से दुनिया भर में 5 करोड़ लोगों की जान गई थी और डिसीज एक्स के कारण भी इतनी ही मौतों की उम्मीद की जा सकती है। 

यूके की वैक्सीन टास्कफोर्स की चेयरमेन रहीं डेम केट बिंघम का कहना है, ‘डिसीज एक्स कोरोना वायरस से 7 गुना अधिक घातक हो सकती है और यह लगभग 5 करोड़ लोगों की जान जा सकती है। डेम केट ने कहा है कि डिजीज एक्स आने वाले सालों में दस्तक दे सकती है। ये महामारी भी कोरोना की तरह एक वायरस से बनेगी। ये वायरस किसी जानवर से फैल सकता है। 

m

क्या है ‘Disease X’
वैसे तो ‘Disease X’ के बारे में ज्यादा जानकारी उबल्ब्ध नहीं है। मेडिकल साइंस भी नहीं जानता कि यह किससे होती है, कैसे फैलती है। Disease X एक टर्म है, जिसका इस्तेमाल इन्फेक्शन से पैदा होने वाली बीमारी के लिए किया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ‘Disease X’ बिना किसी ज्ञात उपचार के एक नया वायरस, एक जीवाणु या कवक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि डिज़ीज़ एक्स किसी भी जानवर से फैल सकता है जैसे बंदर, कुत्ते आदि शामिल है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story