पश्चिम रेलवे ने 5 राष्ट्रीय दक्षता शील्ड और 7 व्यक्तिगत राष्ट्रीय पुरस्कार जीते
- 68वां राष्ट्रीय रेलवे सप्ताह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 15 दिसंबर को
अहमदाबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। 68वां राष्ट्रीय रेलवे सप्ताह समारोह 15 दिसंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगा। इस अवसर पर वर्ष 2022-23 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय रेलवे के साथ-साथ अधिकारियों, कर्मचारियों को विभिन्न दक्षता शील्ड और व्यक्तिगत पुरस्कार यानि अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार दिए जाएंगे। इस समारोह में पश्चिम रेलवे को 5 राष्ट्रीय दक्षता प्रदर्शन शील्ड और 7 व्यक्तिगत राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार पश्चिम रेलवे को यातायात परिवहन, बिक्री प्रबंधन, लेवल क्रॉसिंग और रोड ओवर/अंडर ब्रिज सेफ्टी वर्क्स और रेल मदद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शील्ड प्रदान की जायेगी। भंडार शील्ड पश्चिम रेलवे को मध्य रेलवे के साथ संयुक्त रूप से दी जाएगी।
ठाकुर ने आगे बताया कि पश्चिम रेलवे के सात अधिकारियों, कर्मचारियों को वर्ष 2022-23 के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिए जायेंगे। इनमें उप मुख्य इंजीनियर योगेश कुमार, उप मुख्य इंजीनियर अनंत कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. ज़ेनिया गुप्ता, मंडल इंजीनियर प्रियांश अग्रवाल, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी मेनका डी. पांडियन, स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) बिनय कुमार और वाणिज्य अधीक्षक संजू पासी हैं, जिन्हें रेल मंत्री अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद /सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।