पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल से भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री की अपनी पार्टी के सांसदों के साथ की जा रही बैठकों की श्रृंखला के तहत थी।
केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए पोस्ट किया, “हम बंगाल के लोगों की सेवा करने और प्रधानमंत्री मोदी के सोनार बांग्ला के सपने को साकार करने में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट हैं।”
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।