राज्यपाल को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपित साल्ट लेक से गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपित साल्ट लेक से गिरफ्तार


कोलकाता, 09 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। आरोपित को गुरुवार देर रात कोलकाता के साल्ट लेक इलाके से हिरासत में लिया गया।

अधिकारी के अनुसार, आरोपित से मामले को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी के पीछे उसकी मंशा क्या थी और इसमें कोई अन्य व्यक्ति या संगठन शामिल है या नहीं।

गौरतलब है कि, गुरुवार रात राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ई-मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था तत्काल कड़ी कर दी गई थी। धमकी देने वाले ने राज्यपाल को बम से उड़ाने की बात कही थी। अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल में आरोपित ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा था, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

धमकी मिलने के बाद राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से राजभवन की सुरक्षा की समीक्षा की और अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से छानबीन कर रही हैं।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story