(अपडेट) बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अस्पताल जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अस्पताल जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत


कोलकाता, 13 जुलाई (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। पुलिस रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना पांच नंबर राज्य राजमार्ग पर केशपुर के पास हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात दुर्घटना हुई है। इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जो पास के अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। एक घायल की पहचान हुई है, जिसका नाम अपर्णा बाग है। मृतकों में अपर्णा बाग की मां, अनीमा मल्लिक, उनके पति, श्यामापदा बाग, और उनके चाचा और चाची, श्यामल और चंदना भुनिया हैं। अपर्णा और श्यामापदा की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपर्णा और एंबुलेंस चालक दोनों गंभीर स्थिति में हैं और चिकित्सकों द्वारा उनकी सघन निगरानी की जा रही है। जांच चल रही है कि एंबुलेंस चालक शराब के नशे में था या दुर्घटना किसी यांत्रिक विफलता का परिणाम था।

हादसे में एम्बुलेंस सवार ज्यादा लोग हताहत हुए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक एम्बुलेंस में सात और लॉरी में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे।

जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने बताया , ''सीमेंट से भरी एक लॉरी और केशपुर की एम्बुलेंस के बीच टक्कर हो गई। छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल चंद्रकोना खिरपाई इलाके के रहने वाले हैं। मृतकों में तीन महिलाएं हैं।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओमप्रकाश सिंह / संतोष मधुप / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story