राजधानी में अगले तीन दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश की संभावना

राजधानी में अगले तीन दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश की संभावना
WhatsApp Channel Join Now
राजधानी में अगले तीन दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश की संभावना


नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले पांच दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली और आसपास में देखने को मिलेगा। इसके असर के कारण पंजाब, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ दिल्ली और आसपास में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।

शनिवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले पांच दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के धीमी गति से बढ़ने के कारण दिल्ली में अगले तीन दिन भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। राजधानी में अधिकतम ताममान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को हिमाचल में भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले 48 घंटे में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, विदर्भ में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ तेज आंधी आने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में 28 से 2 मई तक बारिश होने की संभावना है। इसके साथ मौसम विभाग ने एक मई को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story