पश्चिम बंगाल व तटीय ओडिशा में अगले दो दिनों में हो सकती है भारी बारिश

पश्चिम बंगाल व तटीय ओडिशा में अगले दो दिनों में हो सकती है भारी बारिश
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम बंगाल व तटीय ओडिशा में अगले दो दिनों में हो सकती है भारी बारिश


नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा में अगले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।

भारत मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन ने बुधवार को बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह सिस्टम तेज हो जाएगा और उत्तर की ओर चला जाएगा। इसके कारण पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत में 15, 16 एवं 17 नवंबर को बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों और उत्तरी-तटीय ओडिशा के जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए इन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु में लगभग 36 स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई, जिसमें सबसे अधिक लगभग 90 सेमी वर्षा चेन्नई में हुई। राज्य के तटीय क्षेत्रों और कुछ अन्य स्थानों पर अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

सोमा सेन ने बताया कि उत्तरी भारत में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है। इसके कारण 19-20 नवंबर को उत्तरी जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story