गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में अगले 4-5 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में अगले 4-5 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना


नई दिल्ली, 8 जुलाई (हि.स.)। देश के कई राज्यों में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में सोमवार को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ इन स्थानों में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून टर्फ काफी एक्टिव है। इसके कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, असम, मेघालय में अगले दो -तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं है। अगले दो दिनों तक मुंबई में बारिश होेने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश में 08 और 11 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की प्रबल संभावना है। मध्य महाराष्ट्र में 08 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) के साथ अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है। अगले 5 दिनों में मध्य, उत्तर-पूर्व और आसपास के पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story