दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक गर्मी का सितम रहेगा जारी

दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक गर्मी का सितम रहेगा जारी
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक गर्मी का सितम रहेगा जारी


नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। सोमवार को दिल्ली समते पूरे उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी का सितम जारी रहा । दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इस राज्यों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा, जो सामन्य से चार डिग्री अधिक है।

दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों में कोकण गोवा, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और केरल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है, जो धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। अगले दो दिनों तक पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story