हम सेमीफाइनल जीते तो फाइनल भी जीतेंगे :देवेंद्र फडणवीस
मुंबई, 06 दिसंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में बुधवार को कहा कि हम पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल में तीन राज्यों चुनाव जीते हैं। इसलिए लोकसभा चुनाव का फाइनल भी हम ही जीतेंगे।
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों को बताया कि इससे पहले भी भाजपा लोकसभा का चुनाव जीतती आई है, इसके आगे भी भाजपा लोकसभा चुनाव भारी अंतर से जीतने वाली है। जिस तरह से तीन राज्यों में विपक्ष सो गया है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष सो जाने वाला है। तीन राज्यों में भाजपा को मिली बड़ी जीत ने उन लोगों का मुंह बंद कर दिया, जो लोग कहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा खत्म हो गया है।
नागपुर में आयोजित विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर विपक्ष ने सरकारी चायपान का बहिष्कार किया था। देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब अगली बार सरकार विपक्ष के लिए सिर्फ पान सुपारी का ही आयोजन करेगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चाय पान का आयोजन राज्य के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के लिए किया जाता है और विपक्ष को राज्य की समस्याओं से दूर-दूर तक लेना -देना नहीं रह गया है। विपक्ष ने जो मुद्दे उपस्थित किए हैं, उनपर सरकार कार्रवाई कर चुकी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित कई मंत्री उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।