सत्ता में आए तो किसानों का कर्जा माफ होगा: राहुल गांधी

WhatsApp Channel Join Now
सत्ता में आए तो किसानों का कर्जा माफ होगा: राहुल गांधी


सरगुजा के दरिमा में जनसभा को संबोधित किया

अंबिकापुर, 08 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अंबिकापुर से लगे ग्राम कतकालो के मिनी स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां कांग्रेस की सरकार बनते ही जाति जनगणना शुरू कर दी जाएगी। आप सभी जाति जनगणना की आवाज उठाइए। एक बार सबके सामने आंकड़े आ जाएंगे।

उन्होंने 3200 रुपये में धान खरीदने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 23 हजार करोड़ रुपये न्याय योजना में हमने दिया और यदि हम सत्ता में आते हैं तो किसानों का कर्जा माफ होगा। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए एक रुपया नहीं देना होगा। केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त होगी।

हिन्दुस्थान समाचार /तरुण अम्बष्ट/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story