वीबीएसवाई के तहत डब्ल्यूसीडी मंत्रालय की योजनाओं के लिए 63 हजार से अधिक पंजीकरण

वीबीएसवाई के तहत डब्ल्यूसीडी मंत्रालय की योजनाओं के लिए 63 हजार से अधिक पंजीकरण
WhatsApp Channel Join Now
वीबीएसवाई के तहत डब्ल्यूसीडी मंत्रालय की योजनाओं के लिए 63 हजार से अधिक पंजीकरण


नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) की योजनाओं के लिए 63,000 से अधिक ऑन-स्पॉट पंजीकरण हुए।

बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार इन संकल्प यात्रा में 'स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा' में 57000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। वीबीएसवाई बच्चों को सक्रिय रूप से शामिल करके एक स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा दे रहा है।

मंत्रालय के अनुसार वीबीएसवाई में 50 प्रतिशत प्रतिभागी महिलाएं हैं, जो प्रगति और सशक्तीकरण के प्रति उनकी समर्पित खोज को उजागर करता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का समर्थन करने के लिए सक्रिय रूप से शामिल है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी पहल के तहत भाग ले रहा है, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के लाभार्थी अपने अनुभवों और आंगनवाड़ी सेवाओं के उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story