महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की 161 क्षेत्रीय पदाधिकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में होंगी शामिल

WhatsApp Channel Join Now
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की 161 क्षेत्रीय पदाधिकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में होंगी शामिल


नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की 161 क्षेत्रीय पदाधिकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में देश का नेतृत्व करेंगे। वे राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण और ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित करने वाले राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 161 क्षेत्रीय पदाधिकारियों को कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

मंत्रालय के मुताबिक इन कार्यकर्ताओं को देशभर से महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने और आवश्यक सेवाओं की अंतिम छोर तक डिलीवरी सुनिश्चित करने की दिशा में उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए आमंत्रित किया गया है।

विशेष अतिथि, अपने जीवनसाथी के साथ, 14 अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ और अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा करेंगे। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर के साथ विशेष अतिथियों का एक विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story