कोलकाता में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ललित कला अकादमी के नए भवन का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ललित कला अकादमी के नए भवन का किया उद्घाटन


कोलकाता, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को कोलकाता स्थित ललित कला अकादमी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। भारत के विभिन्न प्रांतों में फैली कला परंपराओं को एक छत के नीचे लाने के उद्देश्य से इस नए भवन का निर्माण किया गया है।

यहां ललित कला अकादमी की ओर से गुरुवार को तीसरी द्विवार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शेखावत शामिल हुए। उद्घाटन समारोह की शुरुआत दुर्गा वंदना के साथ शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति से हुई। इसके बाद विश्वभारती विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गायन प्रस्तुत किया। इस मौके पर ललित कला अकादमी की ओर से एक विशेष वीडियो प्रदर्शित किया गया तथा एक विशेष कैटलॉग का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने संबोधन की शुरुआत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। उन्होंने कहा कि बंकिमचंद्र के ‘वंदे मातरम्’ के उद्घोष ने समस्त भारतीयों को एक सूत्र में बांधा है और इसी मंत्र को हृदय में धारण कर अनेक वीरों ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ का सपना केवल आर्थिक, राजनीतिक या सैन्य प्रगति से ही पूरा नहीं होगा, बल्कि इसके लिए देश का सांस्कृतिक उत्थान भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन से प्राचीनतम कला और धरोहरों को सहेजकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा, ताकि हमारी सांस्कृतिक पहचान विश्व पटल पर और अधिक सशक्त हो सके।

केंद्रीय मंत्री ने महान कलाकार नंदलाल बोस और रामकिंकर बैज के अतुलनीय योगदान को भी स्मरण किया। ललित कला अकादमी के नए भवन के उद्घाटन को उन्होंने एक नए युग की शुरुआत बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से भारत अपनी कला और संस्कृति की विशिष्ट पहचान विश्व मंच पर स्थापित करेगा।

इससे पहले ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष नंदलाल ठाकुर ने भारत की प्राचीन कला-परंपराओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अकादमी द्वारा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की कला को सामने लाने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम में प्रख्यात कला विद्वान डॉ. निरंजन प्रधान को सम्मानित भी किया गया।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story