वायनाड में दूसरों की जिंदगी बचाते हुए दो स्वयंसेवक हो गए हुतात्मा
नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। केरल के वायनाड जिले में आए भूस्खलन में बचाव अभियान आज सातवें दिन भी चल रहा है। भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय आपातकालीन टीमों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती के कार्यकर्ता मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकलने के कार्य में लगे हुए हैं ।इसके साथ ही जो लोग मिट्टी में धंस के जान गवां चुके हैं, उनका अंतिम संस्कार करने का कार्य यहां लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक दुखद सूचना भी सामने आई है, रा.स्व.संघ के दो स्वयंसेवकों ने यहां सेवा और बचाव कार्य करते हुए अब तक अपनी जान गंवा दी है।
इस संबंध में वायनाड सेवा भारती जिला अध्यक्ष के. सत्यन नायर ने बताया कि ये दोनों ही वायनाड में आए पहले भूस्खलन के बाद से प्रभावित क्षेत्र के बुजुर्गों और बच्चों को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाने के लिए मौके पर पहुंचे थे और अपने स्तर पर वह सेवा कार्य में जुट गए। वे प्रभावित इलाकों में कॉटेज के अंदर चले गए, जिनके लिए जो कार्य संभव किया जा सकता था, वह उनके द्वारा किया गया। इस बीछ दूसरी भूस्खलन की घटना हुई और रा.स्व.संघ ने अपने दोनों कार्यकर्ताओं को हमेशा के लिए खो दिया। इनमें से प्रजीश का शव 500 मीटर दूर से बरामद किया गया है और सरथ बाबू की पार्थिव देह कई दिन बाद अब जाकर मिल सकी है ।
के. सत्यन नायर ने दोनों बलिदानी स्वयंसेवकों की जानकारी देते हुए बताया कि सरथ बाबू एम का विवाह नहीं हुआ था और वे कपड़े का व्यापार करते थे। उनका जन्म 08 अगस्त, 1995 को हुआ था। वहीं, प्रजीश भी अपना निजी व्यवसाय करते थे, इनका जन्म 01 मार्च 1988 को हुआ था। दोनों ही स्वयंसेवक संघ के बहुत ही प्रतिबद्ध कार्यकर्ता रहे । सत्यन नायर ने कहा, ‘‘वास्तव में यह घटना और संघ स्वयंसेवकों का यह उत्सर्ग आज के समय में यह बताने के लिए पर्याप्त है कि रा.स्व.संघ के कार्यकर्ता देश हित में अपने जीवन की जरा भी चिंता नहीं करते हैं। तन समर्पित, धन समर्पित और यह जीवन समर्पित यही उनके जीवन का ध्येय है । दोनों स्वयंसेवकों ने भारत माता की सेवा में अपना जीवन उत्सर्ग किया है ।’’
।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी / जितेन्द्र तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।