प्रियंका  गांधी वाड्रा  के  चुनाव अभियान पर भाजपा का तंज, बताया राजनीतिक पर्यटक 

WhatsApp Channel Join Now
प्रियंका  गांधी वाड्रा  के  चुनाव अभियान पर भाजपा का तंज, बताया राजनीतिक पर्यटक 


नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार से वायनाड लोकसभा के उपचुनाव में प्रचार -प्रसार अभियान की शुरुआत कर दी। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए प्रियंका गांधी को राजनीतिक पर्यटक बताया है।

सोमवार को एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि वायनाड के मतदाताओं को राहुल गांधी के विश्वासघात का बहुत कड़वा अनुभव हुआ है। भाई की तरह प्रियंका गांधी वाड्रा भी पूरी तरह से अवसरवादी और अविश्वसनीय है। प्रियंका गांधी वाड्रा एक राजनीतिक पर्यटक हैं।

केसवन ने कहा कि नेहरू-गांधी राजवंश अहंकार के साथ वायनाड को अपने सामंती राजनीतिक खेल के मैदान के रूप में उपयोग करने की कोशिश कर रहा है। इसे वायनाड के लोग बहुत अच्छी तरह से जान चुके हैं। राहुल गांधी ने वायनाड के मतदाताओं को दिखा दिया कि उन्हें इस स्थान से कोई लगाव नहीं है। वे लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे कि वायनाड के दो सांसद होंगे। लेकिन जब वे वायनाड के सांसद थे, तब उन्होंने वहां के लिए कुछ नहीं किया। जब वे सांसद थे, तब भी एक अनौपचारिक सांसद बनना भूल गए और उन्होंने वायनाड को छोड़ना सही समझा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story