भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार


मुंबई, 15 नवंबर (हि.स.)। मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने लातूर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन छानबीन मुंबई पुलिस की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे सेमीफाइनल मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हमला करने की धमकी मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर दी गई थी। इस ट्वीट में एक फोटो है जिसमें एक बंदूक, एक हैंड ग्रेनेड और एक कारतूस दिख रहा है। इस तस्वीर के नीचे भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम में आग लगाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस की ट्विटर सेल ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच लातूर जिले से युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल मुंबई पुलिस को इस तरह की धमकियां और गलत सूचनाएं देने वाले कम से कम सौ से ज्यादा मैसेज या फोन कॉल मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए सभी मामलों की जांच की जा रही है। काफी कोशिश के बाद भी धमकी या मैसेज भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया जाता है। ऐसे मामलों के लिए कोई विशेष कानून नहीं है, नतीजतन, ऐसे मामलों में आरोपी को जल्दी जमानत मिल जाती है। इसलिए इस मामले में सख्त कानून बनाने की जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story